भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के राज में अपराधी थर-थर कांप रहे हैं। भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं बचा है। जनता योगी सरकार के कार्यों से उत्साहित हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका लाभ बीजेपी को मिलेगा।
योगी सरकार में भ्रष्टाचार पूरी तरह नियंत्रित
बीजेपी अध्यक्ष ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग काॅलेज में बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकारें बहुत ही ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं और जनहित में अपने कार्य को अंजाम दे रही है। जिससे जनता बेहद उत्साहित हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती बल्कि जनहित में राजनीति करती है। भारतीय जनता पार्टी देश में ऐसी पार्टी है जिसे कार्यकर्ता चलाते हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि योगी सरकार के जमाने में प्रदेश की कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार पूरी तरह से नियंत्रित है। अपराधी थर-थर कांप रहे हैं। किसी की हिम्मत नहीं है कि किसी की तरफ आंख उठा कर देख लें। आने वाले समय में चुनाव में योगी पुनः सत्ता पर काबिज होंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चुनावी महासंग्राम से पहले राज्यपाल ने उठाया बड़ा कदम, सियासत में मच गई हलचल
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय प्रभारी जेपीएस राणा, साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, बीजेपी नेता मयंक गोयल, अश्विनी शर्मा समेत अनेक लोग थे। इससे पहले पेसिफिक मॉल पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजू शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया स्वागत करने वालों में पप्पू पहलवान समेत तमाम लोग उपस्थित थे