लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से समाजवादी पार्टी की ताकत में इजाफा हुआ है। इसकी वजह बसपा के कद्दावर नेता पूर्व सांसद राजपाल सैनी, भोजपुरी अभिनेत्री काजल कश्यप और महामण्डलेश्वर सत्यानंद गिरी जी महाराज हैं, जिन्होंने शनिवार को सपा के प्रदेश मुख्यालय में सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अलावा कुछ अन्य सियासी दिग्गजों के साथ सैकड़ों लोगों ने साइकिल के साथ आए हैं।

सपा में शामिल हुए कई दिग्गज
इस मौके पर आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि पूर्व सांसद राजपाल, अभिनेत्री काजल की तरह महामण्डलेश्वर सत्यानंद गिरी जी महाराज, पूर्व विधायक जितेंद्र, रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा, हैदर जावेद, सरदार जसविंदर सिंह, रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा, हैदर जावेद, सरदार जसविंदर सिंह, तूफानी निषाद, चौधरी नेपाल कश्यप सहित सैकड़ो नेता और प्रमुख लोग सपा में शामिल हुए हैं।
सपा कार्यालय पर सदस्यता कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने किसान नेता बबली गुजर ने किसानों की समस्या से रूबरू कराया। इस अवसर पर सत्यानंद गिरी जी महाराज ने अखिलेश यादव को 56 भोग और लड्डू गोपाल भेंट किया।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के करीबी ने बैंक को लगाई 107 करोड़ की चपत, जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल जुटे हुए हैं और खुद को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine