मुख्तार अंसारी के करीबी ने बैंक को लगाई 107 करोड़ की चपत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एक करीबी गुर्गे ने बैंक को 107 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बैंक से कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर 107 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लेकिन जब यह लोन देने की बारी आई तो आरोपी मुख्तार अंसारी के नाम पर धमकियां देने लगा। इस मामले में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

मुख्तार अंसारी के करीबी के खिलाफ मामला दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड और हिन्द बिल्टेक कंपनी के नाम पर मुख्तार अंसारी के कारीबी आरोपी शकील हैदर ने बैंक ऑफ इंडिया से 107 करोड़ रुपये के लोन लिए थे। इस एवज में उसने जमीन को गिरवी रखा था। हालांकि लोन मिलने के कुछ समय बाद ही शकील ने गिरवी रखी जमीन को बेंच दिया।

जब लोन की अदागयी न होने पर बैंककर्मी शकील के पास पहुंचे तो आरोप उसने इन बैंककर्मियों को मुख्तार अंसारी का रसूख दिखाते हुए कड़ी धमकी दी। इसके बाद बैंक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।  

मुख्तार अंसारी के करीबी हैदर ने हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 65 करोड़ और हिंद बिल्टेक कंपनी के नाम पर 42 करोड़ रुपये का लोन लिया। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर के बाद पीएनबी ने इस मामले में जांच की।

यह भी पढ़ें: चम्पत राय के खिलाफ टिप्पणी करना पत्रकार को पड़ा भारी, हाईकोर्ट हुआ सख्त

जांच के बाद पीएनबी ने शकील पर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शकील हैदर ने लोन के लिए गिरवी रखी जमीन को फिर कई लोगों को बेच दिया। ऐसे में पुलिस अब बैंक में गिरवी रखी जमीन की रजिस्ट्री की फॉरेंसिक जांच कराएगी।