चंडीगढ़। पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़बोला बयान दिया। बरनाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 15 मिनट तक इंतजार करने से परेशान हो गए, जबकि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान एक साल तक प्रदर्शन करते रहे। दरअसल, पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का सड़क मार्ग कुछ प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया था। जिसकी वजह से प्रधानमंत्री मोदी को एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट का इंतजार करना पड़ा था और फिर उन्होंने बठ़िडा वापस लौटने का निर्णय लिया था।

सिद्धू ने क्या कुछ कहा ?
सुरक्षा चूक मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस आमने-सामने है। इसी बीच सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री साहब, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारे किसान भाई दिल्ली बॉर्डर पर एक साल से अधिक समय तक डटे रहे, मुझे बताइए कि वे डेढ़ साल तक रुके रहे। आपकी मीडिया ने कुछ नहीं कहा। कल आपको 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ गया। उन्होंने आगे पूछा कि यह दोहरा मापदंड क्यों है ? मोदी जी, आपने कहा था कि आप किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन उनके पास जो कुछ भी था वह भी आपने ले लिया। इसी बीच सिद्धू ने पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रैली में खाली कुर्सियों को बेशर्मी के साथ संबोधित करते रहे।
रैली को संबोधित नहीं कर पाए प्रधानमंत्री
फ्लाईओवर में 15-20 तक इंतजार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वापस लौटने का फैसला किया और वो बठ़िडा लौट गए। जहां पर उन्होंने हवाई अड्डे के अधिकारियों से कहा कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना, मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया। मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से प्रधानमंत्री मोदी ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हो पाए और ना ही दो साल बाद पंजाब में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके।
प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में चूक देश के साथ साजिश: आदित्यनाथ
सोनिया ने चन्नी को लगाई फटकार
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फटकार लगाई। उन्होंने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री चन्नी से बात की और कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस मामले में जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					