कौन हैं बाप-बेटे जिन्होंने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, एनकाउंटर में पिता की मौत, बेटा अरेस्ट

कौन हैं बाप-बेटे जिन्होंने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, एनकाउंटर में पिता की मौत, बेटा अरेस्ट

सिडनी/नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। यह हमला यहूदी समुदाय के हनुक्का पर्व के दौरान किया गया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस खौफनाक वारदात को बाप-बेटे ने मिलकर अंजाम दिया था। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इसे आधिकारिक तौर पर आतंकवादी हमला घोषित किया है।

पुलिस के मुताबिक, हमले में शामिल 50 वर्षीय पिता को मुठभेड़ में मार गिराया गया, जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल वह पुलिस की कड़ी निगरानी में अस्पताल में भर्ती है।

कौन हैं हमलावर बाप-बेटे?
खुफिया सूत्रों के अनुसार, 24 वर्षीय हमलावर की पहचान पाकिस्तानी नागरिक नवीद अकरम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवीद अकरम पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड जनरल सादिक अकरम का बेटा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नवीद कुछ महीने पहले आतंकी संगठन ISIS से जुड़ा था और उसके पिता ने ही उसे इस नेटवर्क से जोड़ने में मदद की थी। परिवार फिलहाल इस्लामाबाद में रहता है।

मौके से मिले विस्फोटक, बड़ा खतरा टला
न्यू साउथ वेल्स पुलिस आयुक्त मल लैन्यन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटनास्थल से दो सक्रिय IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए गए, जिन्हें समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस हमले में किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका सामने नहीं आई है।

पुलिस के अनुसार, मारे गए पिता के पास वैध हथियार लाइसेंस था और उसके नाम पर छह फायरआर्म्स रजिस्टर्ड थे। आशंका है कि इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल बॉन्डी बीच पर किए गए हमले में हुआ। आरोपी के पास करीब 10 वर्षों से हथियार लाइसेंस था।

घायल पुलिसकर्मी, सुरक्षा कड़ी
हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में पूजा स्थलों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और सख्त की जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।