समाजवादी पार्टी नेताओं ने योगी से इस्तीफे की मांग की, राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई

सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन बोले न जाने उत्तर प्रदेश को किसकी नजर लग गई है

लखनऊ। लोहिया पार्क में समाजवादी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेन्द्र चौधरी ने लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी। नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजिक गैर बराबरी और आर्थिक गैर बराबरी को समाप्त करने का काम लोहिया जी का था। इसके बाद योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहनों – बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना बढ़ती जा रही है ऐसे में योगी जी को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए, प्रदेश में जंगलराज है।

सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को न जाने किसकी नजर लग गई है । हाथरस, बुलंदशहर, आजमगढ़ जैसी जगहों पर जघन्य अपराध होने के बाद अब हमीरपुर में बेहद दर्दनाक घटना घटी है जहां पेड़ से बांधकर कर बुजुर्ग महिला की पिटाई की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आप के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कहीं कोई भी सुरक्षित नहीं है ।

मैं तो यह कहता हूं कि रावण राज्य में सीता मैया पूरी तरह सुरक्षित थीं लेकिन आपके राज्य में न सीता मैया ( बहन-बेटियां) सुरक्षित हैं , न सबरी सुरक्षित हैं, ना ही आम आदमी सुरक्षित है।