सीतापुर का शान बना रंजीत: कच्चा घर-बिजली कनेक्शन नहीं होने पर भी हारा नहीं

शान: लालटेन की रोशनी में संजोए सपने को पूरा करने में जुटा दिव्यांग रंजीत, जेईई एडवांस में ऑल इंडिया दिव्यांग कोटे में 65वीं रैंक हासिल की

सीतापुर। लालटेन की रोशनी में बड़े सपने संजोने की मंशा लिये सीतापुर के महमूदाबाद का दिव्यांग रंजीत कुमार आदर्श बेटा बना है।

फाइल फोटो रंजीत

पिता मजदूर हैं लेकिन उसने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया दिव्यांग कोटे में 65वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले जेईई मेंस में भी रंजीत ऑल इंडिया में 114वीं रैंक प्राप्त कर चुका है।

फोटो साभार गूगल

समाचार पत्रों में उसकी ओर से दिये गये इंटरव्यू में उसने कहा है कि बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से लालटेन में पढ़ाई करता था। पिता भोलाराम मजदूर हैं। मां माया देवी ग्रहणी हैं। घर भी कच्चा है और बिजली कनेक्शन भी नहीं है।