
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवर को को लगातार चौथे दिन स्थिर रहे।दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 81.06 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। डीजल का मूल्य भी 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine