राज्यसभा की 11 सीटों के लिए होने वाला है चुनावी महासंग्राम, जारी हुआ नोटिफिकेशन

राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। दरअसल, निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर इस चुनाव का शंखनाद किया है। इसमें उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक सीट पर राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है। इस चुनाव के मतदान के लिए 9 नवम्बर का दिन निर्धारित किया गया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी 11 सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन और 9 नवंबर को मतदान होगा। मतदान के दिन ही मतों की गणना कर ली जाएगी और नतीजे 11 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है। इन 10 सदस्यों में से सबसे ज्यादा सदस्य समाजवादी पार्टी के 5 हैं, जबकि बीजेपी और बसपा के दो-दो सदस्य हैं। इसके अलावा एक सदस्य कांग्रेस का है।

सपा के चन्द्रपाल सिंह यादव, रवि प्रकाश वर्मा,, विशम्भर प्रसाद निषाद, जावेद अली खान, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, जबकि बीजेपी के अरुण सिंह और नीरज शेखर का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है। इसके अलावा बसपा से वीर सिंह और राजाराम की सीट भी खाली हो रही हैं। वहीं, कांग्रेस कोटे से पीएल पुनिया का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है। उत्तराखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

अगर बात यूपी विधानसभा की करें तो यहां की कुल 403 सीटों में से 8 खाली हैं। इन 8 सीटों में से 7 पर उपचुनाव हो रहे हैं। हालांकि राज्यसभा चुनाव तक इस उपचुनाव के नतीजे नहीं आ सकेंगे। ऐसे में अगर नवम्बर में होने वाले राज्यसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर सदस्य को 37 वोटों की आवश्यकता होगी।

वहीँ विधानसभा में बीजेपी के पास 306 विधायक हैं जबकि 9 अपना दल और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। वहीं, सपा 48, कांग्रेस के सात, बसपा के 18 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के चार विधायक हैं। इस लिहाज से बीजेपी 10 में से 8 सीटें जीतती नजर आ रही है। वहीं सपा मात्र एक सीट ही हासिल कर सकती है।, जबकि उसे चार सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है।