
आज अभिनेता अशोक कुमार की जयंती और सदाबाहर गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि
नई दिल्ली। बॉलीवुड में दादामुनि के नाम से पहचाने जाने वाले दिगग्ज अभिनेता अशोक कुमार ने 13 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में एक तरफ जहां आज अशोक कुमार की जयंती है तो वहीं उनके छोटे भाई सदाबाहर गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि भी है।

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर ने दोनों कलाकारों को याद करते हुए ट्वीट किया कि आज मेरे पसंददीदा अभिनेता अशोक कुमार जी की जयंती है और बहुत दुख की बात है कि उनके छोटे भाई और हम सब के प्यारे किशोर दा की आज पुण्यतिथि है। मैं इन दोनों विभूतियों को कोटि कोटि प्रणाम करती हूं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine