केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल कर्मियों को संदेश दिया कि सभी मिलकर राष्ट्र हित में इस तरह से कार्य करें कि जन-गण-मन की जीत परिलक्षित हो सके। रेल मंत्री ने बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में बनने वाले डीजल एवं इलेक्ट्रिक इंजनों की गुणवत्ता एवं क्षमता पर सुधार पर जोर दिया है।
शुक्रवार को शहर में आये रेलमंत्री ने बनारस रेल इंजन कारखाना के वर्कशाप का निरीक्षण किया। वर्कशाप में ही उन्होंने एलएएस, एलएफएस व एलटीएस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद कर प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। रेलमंत्री ने तकनीकी अफसरों को अधिक मेहनत के लिए हौसला बढ़ाया।
पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में रेलवे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को वर्ष में मात्र 1100 करोड़ रुपये भेजा जाता था और आज हमारी डबल इंजन की सरकार में रेलवे के लिए 12 हजार करोड़ रुपये भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में रेलवे परिजयोजना के लिए योजनाओं का अंबार लगा हुआ है। रेलवे में जन उपयोगी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का नियमानुसार तत्काल निस्तारण हो रहा है।
किसानों को नए साल में तोहफा देने की तैयारी में सरकार
रेल मंत्री ने रोहनिया स्थित भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में रेलमंत्री का स्वागत काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव और रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने की। बैठक में केंद्रीय रेल मंत्री को रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने रेलवे विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को बताया। साथ ही समाधान के लिए 06 सूत्री मांग पत्र भी दिया। इसमें मोहनसराय से अदलपुरा मार्ग पर मिल्की चक में तथा जगतपुर से पंडितपुर मार्ग पर जगतपुर में,रोहनिया से जफराबाद रोड पर जफराबाद में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज,हरदत्तपुर बीकापुर में रेलवे फाटक बनाने , अंतरगृही यात्रियों के लिए मडुवाडीह स्टेशन से दक्षिण तरफ बंद हुए रेलवे फाटक को पुनः खोलने, फुट ओवर ब्रिज बनाने, बरेका के बाउंड्री से सटे उत्तरी सड़क तथा पश्चिमी सड़क तथा कंडवा गेट से पहाड़ी गेट तक,केंद्रीय विद्यालय कॉलोनी के दक्षिण व पूरब की सड़क बनवाने की बात है। बैठक में प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी भी शामिल रहे।