मुरादाबाद में कार्यक्रम के दौरान 10 मिनट की बिजली कटौती से नाराज ऊर्जा मंत्री ने 5 अधिकारियों को किया सस्पेंड

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को मुरादाबाद के गांधी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान अचानक करीब 10 मिनट तक बिजली गायब हो गई, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। मंच से ही मंत्री एके शर्मा ने नाराजगी जताई और कहा कि यह लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके तुरंत बाद ऊर्जा विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।

सस्पेंड किए गए अधिकारियों में मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल, अधीक्षण अभियंता सुनील अग्रवाल, अधिशासी अभियंता प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और जेई ललित कुमार शामिल हैं। मंत्री एके शर्मा ने अपने एक बयान को लेकर मचे विवाद पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान दिए गए “लालटेन युग” संबंधी बयान को मीडिया ने अधूरा और गलत तरीके से पेश किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना का स्वागत किया था। साथ ही यह भी कहा था कि अगर फिर से “लालटेन युग” लौटा, तो बिजली की उम्मीद नहीं की जा सकती। उनके मुताबिक,मेरा आशय सिर्फ इतना था कि अगर लालटेन को वोट देंगे, तो बिजली का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

मंत्री शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य दलों की सरकारों ने कांवड़ यात्रा की हमेशा उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई परंपरा नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे समर्पण, सुरक्षा और सम्मान के साथ संचालित किया है। मंत्री ने मुरादाबाद नगर निगम द्वारा शुरू किए गए ‘प्रोजेक्ट जटायु’ की भी तारीफ की।

इस योजना के तहत पुराने वाहन को मॉडिफाई कर एक मोबाइल कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जिसमें टीवी स्क्रीन, ड्रोन कैमरे और निगरानी तंत्र लगे हैं। यह वाहन सीधे कंट्रोल सेंटर से जुड़ा है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में सहायक होगा। मंत्री ने कहा कि इस मॉडल को प्रदेश के अन्य नगर निगमों में भी लागू किया जाएगा।