राहुल और फारुख एक ही सिक्के के दो पहलू: संबित पात्रा

भाजपा ने खोला फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ मोर्चा कहा उनका बयान देशद्रोही बयान

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 की बेड़ियों से आजादी मिली है और ये कई कश्मीरी नेताओं को रास नहीं आ रही है। जब से गृहमंत्री अमित शाह ने 370 हटाने का ऐलान किया है तब से कई कश्मीरी नेता विवादित और शर्मनाक बयानबाजी कर रहे हैं।

इनमें पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला भी शामिल हैं। उनके बयान पर भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल और फारुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। फारुख अब चीन में हीरो बन रहे हैं। फारुख का बयान देशद्रोही बयान है। चीन की मानसिकता को ठीक ठहरा रहे फारुख। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर विवादित बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि इसकी बहाली में चीन से मदद मिल सकती है। इसके अलावा फारूख अब्दुला ने कहा कि मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन करने वाले गद्दार हैं। फारूख अब्दुला के इस बयान पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने देशद्रोही बयान बताया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू किया जाएगा।

फारूक अब्दुल्ला कहते रहे हैं कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को दोबारा लागू करवाने और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केवल फारूक अब्दुल्ला ऐसा कहते हैं ऐसा नहीं है, अगर आप इतिहास में जाएंगे और राहुल गांधी जी के हाल फिलहाल के बयानों को सुनेंगे तो आप पाएंगे कि ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

फोटो: साभार गूगल

उन्होंने कहा कि एक तरह से फारूक अब्दुल्ला ने अपने इंटरव्यू में चीन की विस्तारवादी मानसिकता को न्यायोचित ठहराते हैं। वहीं दूसरी और एक देशद्रोही कमेंट करते हैं कि भविष्य में हमें अगर मौका मिला तो हम चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे।