देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मात्र संस्थानों में एनरोलमेंट न बढ़ाए। विभाग का मकसद गुणवत्तापरक प्रशिक्षण के साथ छात्र को रोजगार उपलब्ध कराना होना चाहिए।

शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए हाई पावर कमिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि ट्रेनिंग स्टाफ और एनवायरनमेंट पर फोकस करते हुए करिकुलम डिजाइन किया जाना चाहिए। अप्रेंटिस को अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। दुनिया की बेस्ट प्रशिक्षण संस्थानों का भ्रमण कर उनके बेस्ट कांसेप्ट को अपने राज्य में लागू करने के प्रयास किए जाने चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि इंडस्ट्रीज से एक्सपर्ट और रिटायर्ड लोगों को विजिटिंग लेक्चरर के रूप में प्रयोग किया जाए ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाई जा सके। प्रदेश की आईटीआई में उपकरणों की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। सिमुलेशन ट्रेनिंग पर भी विचार किया जाना चाहिए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं में से कितने युवाओं ने अपने ट्रेड के अनुसार रोजगार प्राप्त किया है। इस पर काम करना होगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड : नई सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं को फिर नए दायित्व मिलने की आस बंधी
बैठक में निदेशक कौशल विकास आर.राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रदेश की 24 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता में सुधार के लिए कार्य किया जाना है, जिससे युवाओं को शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग उपलब्ध करा कर बाजार के अनुरूप कुशल कर्मी तैयार किए जा सकें। प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य के 24 प्रशिक्षण संस्थानों को रखा गया है, जिसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि प्रत्येक जनपद से कम से कम एक आईटीआई को अवश्य अच्छादित किया जाए। इस मौके पर सचिव वी.षणमुगम सहित कौशल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine