हिन्दुओं पर आज भी वही प्रहार कर रहे, जिन्होंने देश को बांटने का कार्य किया : प्रो. राकेश सिन्हा

देश के जाने माने विचारक प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रवाद का मूल आधार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है, जिसका दूसरा नाम हिंदुत्ववाद है। हिन्दू हमारी मौलिक पहचान है जबकि हिंदुत्व, हिन्दू होने और हिन्दुओं के वैशिष्ट्य के प्रति जागरुकता का नाम है। प्रो. सिन्हा रविवार को सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित वन्देमातरम गायन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भी यह जागरुकता कम हुई सिर्फ हिन्दुओं की संख्या कम नहीं हुई, बल्कि अखण्ड भारत की चौहद्दी भी सिमटती गयी। हिन्दुओं पर आज भी वही प्रहार कर रहे हैं, जिन्होंने देश को बांटने का कार्य किया था।

प्रो. सिंहा ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई का हम लोगों का पूरा इतिहास, कुछ लोगों के इर्द-गिर्द रखकर लिखा गया है और अन्य बलिदानियों की उपेक्षा की गई है। आज इतिहास की पुस्तकों में बारह वर्षीय शहीद बाज रावत और उसी उम्र की तैलेश्वरी बरुआ का नाम खोजने से भी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि काशी न सिर्फ धर्म की नगरी है, बल्कि ज्ञान और परम्परा की सबसे प्राचीन नगरी है। इसने दुनिया के सामने अकादमिक लोकतंत्र (एकेडेमिक डेमोक्रेसी) का विलक्षण उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसका उदाहरण दामोदर शास्त्री और बच्चा झा के बीच, दयानन्द शास्त्री और काशी के विद्वान पंडितों के बीच, गंगाधर शास्त्री व गट्टू लाल के बीच का शास्त्रार्थ है। काशी के इसी ज्ञान परम्परा के आधार पर शिक्षा को यूरोप केंद्रित से भारतीय केंद्रित बना सकते है।

इसके पहले कानूनविद डॉ वीरेन्द्र ने प्रस्तावना प्रस्तुत कर कहा कि जिस प्रकार सांस्कृतिक विरासत को नष्ट किया गया। उसके बाद यह अमृत महोत्सव सर्वाधिक उपयुक्त अवसर है, राष्ट्रवाद को स्पष्ट करने का। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल राघवेन्द्र एवं राहुल सिंह रहें।

स्टेडियम में देशभक्ति का सैलाब उमड़ा, राष्ट्र प्रेम का विहंगम माहौल

सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को देशभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे स्टेडियम में हर हर महादेव, भारत माता की जय,वंदेमातरम का गगनभेदी नारा लगा जोशीले छात्रों और एनसीसी के कैडट्स ने राष्ट्र प्रेम का विहंगम माहौल बना दिया। अवसर रहा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में वंदेमातरम आयोजन समिति, काशी महानगर के बैनर तले आयोजित सामूहिक वन्देमातरम गायन का।

मुख्यमंत्री ने की प्रदेश के अमन,सुख और चहुंमुखी विकास की कामना

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपरान्ह से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों,भाजपा के कार्यकर्ता,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और आनुषांगिक संगठनों के स्वयंसेवकों, कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में अनुशासित कतारबद्ध स्कूली बच्चे और छात्र, एनसीसी के कैडेट, एनएसएस और स्काउट गाइड के स्वयंसेवक,अध्यापक,कर्मचारी पहुंचने लगे। इसके बाद संस्कार भारती काशी महानगर की अगुवाई में विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं की ओर से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। देशभक्ति भरे गीतों पर शास्त्रीय नृत्य और गायन से छात्राओं ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने उल्लासपूर्ण माहौल में कतारबद्ध होकर तिरंगा लेकर वंदेमातरम का गान किया।