प्रयागराज: बोनस नहीं मिला तो चक्काजाम होगा, बोले रेलकर्मी

लखनऊ। दशहरा से पहले बोनस देने की घोषणा नहीं होने से नाराज रेलवे कर्मचारियों ने प्रयागराज में धरना-प्रदर्शन किया। स्टेशन परिसर में आयोजित सभा में एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने तत्काल बोनस की घोषणा नहीं की तो चक्काजाम होगा।

प्रयागराज: बोनस नहीं मिला तो चक्काजाम होगा, बोले रेलकर्मी

प्रयागराज में धरना दिया

एनसीआरईएस (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ) के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रयागराज जंक्शन परिसर में सभा कर बोनस नहीं मिलने पर ट्रेनों के चक्काजाम की चेतावनी दी। एनएफआईआर (नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन) के आह्वान पर एनसीआरईएस ने सुबह 10 बजे उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल के 52 छोटे-बड़े यूनियन कार्यालय पर धरना दिया। नवाब यूसुफ रोड स्थित यूनियन कार्यालय में धरना देने के बाद संगठन के लगभग 300 सदस्य सदस्य नारेबाजी करते हुए प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास पहुंचे। स्टेशन परिसर में आयोजित सभा में एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने तत्काल बोनस की घोषणा नहीं की तो चक्काजाम होगा। यूनियन के मंडल मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि यात्री ट्रेनें नहीं चल रही हैं लेकिन मालगाड़ियों का संचालन काफी बढ़ा है। कर्मचारियों को बोनस मिलना चाहिए।