भारतीय जवान आतंकवाद मुक्त बनाने के अभियान में पुरजोर तरीके से लगे हुए हैं और एक के बाद एक आतंकी को नेस्ताबूत करने की कवायद में जुटे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय जवानों को यह कामयाबी पुलवामा जिले के हकरीपोरा में प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में चार आतंकियों का सफाया किया है।
गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत
एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को आतंकियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। इस जानकारी के बाद मुस्तैद हुए जवानों ने शोपियां के जैनापोरा इलाके के मेलहुरा में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली बरसाना शुरू कर दिया, जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी बीती शाम मारा गया जबकि एक आतंकी मंगलवार सुबह मारा गया।
यह भी पढ़ें: जानिये…आखिर क्यों मुख्तार अंसारी को यूपी लाने में नाकाम रही पुलिस ?
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हथियारों और गोला-बारूद में एके राइफल और एक पिस्तौल शामिल है।