71 हजार जॉब लेटर पर कांग्रेस ने पीएम से पूछा, ‘कहां गईं 16 करोड़ नौकरियां जो आपने वादा किया था’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज 71 हजार नियुक्ति पत्र (Job Appointment Letter) सौंपे. इसको लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने 71 हजार नौकरियों को ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो 71 हजार नियुक्ति पत्र सौंपे हैं वह पर्याप्त नहीं हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि उन 16 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, जिनके लिए आपने पिछले 8 वर्षों में हर वर्ष 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा सरकारी विभागों में अब भी 30 लाख पद खाली हैं. इसके अलावा उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को भी याद दिलाया. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं. आज आप जो 71 हजार नियुक्ति पत्र सौंप रहे हैं वह बहुत कम हैं.’

खड़गे ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी, सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं. आज आप जो 71,000 भर्ती पत्र बांट रहे है, वो केवल ‘ऊँट के मुँह में जीरा है’ ! खाली पद भरने की प्रक्रिया है. आपने तो सालाना 2 करोड़ नई नौकरियां देने का वादा किया था. युवाओं को बताइये — 8 साल की 16 करोड़ी नई नौकरियां कहां हैं?

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने सरकारी विभागों में नवनियुक्त भर्ती के लिए 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेला के आयोजन के दौरान 71 हजार, 426 नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह के रोजगार मेला आयोजित करना उनकी सरकारी की पहचान बन चुकी है.