‘हिजाब पहनें तो दिक्कत, बिकिनी पहनें तो दिक्कत…’, पठान फिल्म को लेकर BJP पर बरसीं नुसरत जहां

पठान फिल्म के ‘बेशर्म’ गाने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और हिंदूवादी संगठन इस गाने को लेकर लगातार दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का विरोध कर रहे हैं। भाजपा नेताओं और संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि दीपिका पादुकोण को भगवा रंग के कपड़े पहनाकर फिल्म निर्माताओं ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। वहीं, अब इस विवाद में टीएमसी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां भी कूद गई हैं। नुसरत जहां ने भाजपा नेताओं पर तीखा पलटवार किया है।

इन लोगों को हर चीज से समस्या है

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, नुसरत जहां ने कहा कि इन लोगों को हर चीज से समस्या है। नुसरत जहां ने कहा, ‘सत्ता में बैठी एक पार्टी लोगों के अलग-अलग समूह में एक नई तस्वीर बनाने की कोशिश कर रही है। अगर कोई महिला हिजाब पहनती है, तब इनको समस्या है। अगर कोई महिला बिकिनी पहनती है, तब इन लोगों को समस्या है। दरअसल इन लोगों को हर चीज से समस्या है। ये वो लोग हैं जो नई पीढ़ी की महिलाओं को बता रहे हैं कि उन्हें क्या पहनना है।’

ये सब बहुत डरावना है

नुसरत ने आगे कहा, ‘ये लोग हमारी लाइफ को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें क्या पहनना है, क्या खाना है, हमें कैसे बात करनी चाहिए, हमें कैसे चलना चाहिए, हमें स्कूल में क्या सीखना चाहिए और हमें टीवी पर क्या देखना चाहिए…सब कुछ यही लोग तय कर रहे हैं। इस तथाकथित नए विकसित भारत में हमें पूरी तरह से अपने मुताबिक चलाने की कोशिश की जा रही है। ये सब बहुत डरावना है। मुझे डर है कि अगर यही सब लंबे वक्त तक चला तो पता नहीं हम कहां पहुंच जाएंगे।’

यह भी पढ़ें: बेशर्म रंग गाने लेकर बवाल जारी, नरोत्तम मिश्रा के बयान पर प्रकाश राज का तंज

ट्विटर पर भिड़े भाजपा और टीएमसी

आपको बता दें कि इस मुद्दे को लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच ट्विटर पर उस वक्त बहस छिड़ी, जब तृणमूल कांग्रेस के नेता ऋजु दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फेमिना मिस इंडिया 1998 कॉन्टेस्ट में केसरिया रंग के कपड़ों में रैंप वॉक करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल इससे पहले भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सिंगर अरिजीत सिंह के गाने ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ के लिए उनकी तारीफ की। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। इसी ट्वीट पर टीएमसी नेता ऋजु दत्ता ने स्मृति ईरानी का वीडियो शेयर किया।