PM मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित हस्तियों को दी बधाई

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। इन नामित सदस्यों में वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम, इतिहासकार मीनाक्षी जैन, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और केरल के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों हस्तियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चारों नामित सदस्यों के बारे में व्यक्तिगत रूप से पोस्ट करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी।

वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वे एक सफल वकील होने के साथ-साथ संविधान और कानून के क्षेत्र में अपनी निष्ठा व न्यायप्रियता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने न्याय व्यवस्था को मजबूती देने और नागरिकों को गरिमा के साथ न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की भूमिका को प्रधानमंत्री ने विदेश नीति, कूटनीति और रणनीतिक सोच के क्षेत्र में सराहनीय बताया। उन्होंने लिखा कि श्रृंगला ने भारत की जी20 अध्यक्षता में भी अहम योगदान दिया है और उनका अनुभव संसद की कार्यवाही को नई दिशा देगा।

इतिहासकार मीनाक्षी जैन के बारे में पीएम मोदी ने लिखा कि उन्होंने शिक्षा, साहित्य और राजनीतिक अध्ययन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उनकी लेखनी और शोध कार्यों ने अकादमिक दुनिया को समृद्ध किया है। केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अन्याय और हिंसा के सामने कभी नहीं झुके। एक शिक्षक और समाजसेवी के रूप में उन्होंने युवाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रेरणादायक कार्य किए हैं।

चारों मनोनीत सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय पहचान रखते हैं और अब वे राज्यसभा के माध्यम से देश की विधायी प्रक्रिया को और अधिक समृद्ध बनाएंगे।