लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डिजिटल सेवाओं की पहुंच को मजबूत करने के लिए सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर आधार केंद्र शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में यह कदम ग्रामीणों के लिए सुविधा और समय की बचत सुनिश्चित करेगा। लखनऊ के सरोजनीनगर ब्लॉक की भटगवां पांडेय ग्राम पंचायत और चिनहट ब्लॉक की सैरपुर ग्राम पंचायत में आधार सेवाएं प्रारंभ हो गई हैं। इन दो केंद्रों पर अब तक 40 से अधिक ग्रामीणों को आधार से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों को शहरों तक आने-जाने की आवश्यकता नहीं रह गई।

चरणबद्ध विस्तार: प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगी सुविधा
पंचायती राज विभाग की योजना के अनुसार पहले चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में आधार केंद्र खोले जाएंगे। इसके बाद इसे धीरे-धीरे प्रदेश की सभी 57,694 ग्राम पंचायतों तक विस्तारित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। अब तक 800 से अधिक सहायकों को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि शेष का प्रशिक्षण प्रगति पर है।
ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाने में अहम कदम
पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ग्राम स्तर पर आधार केंद्र ग्रामीणों की जिंदगी को आसान बनाने में मदद करेंगे। इससे समय और संसाधनों की बचत होगी और पंचायतें अधिक आत्मनिर्भर बनेंगी। पंचायती राज विभाग के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल पंचायतों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और उन्हें नागरिक सेवा केंद्र में विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। आने वाले समय में यह सुविधा प्रदेश के हर गांव तक पहुंचेगी।
यह पहल डिजिटल इंडिया (Digital India) और सशक्त पंचायतों (Empowered Panchayats) के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। ग्रामीण नागरिक अब अपने गांव में ही आधार कार्ड, अपडेट और अन्य संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine