शिमला। हिमाचल प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी और पर्यटन को नई रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही अब शिमला से कुल्लू, रेकोंग पेयो और चंडीगढ़ तक सफर कुछ ही मिनटों में संभव हो सकेगा। राज्य सरकार और अधिकारियों के मुताबिक, यह पहल न केवल पर्यटन बल्कि आपातकालीन सेवाओं के लिए भी बेहद अहम साबित होगी।

कुल्लू, रेकोंग पेयो के लिए डेली हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
संजौली हेलीपोर्ट से कुल्लू स्थित भुंतर एयरपोर्ट और किन्नौर के रेकोंग पेयो में बने आईटीबीपी हेलीपैड के लिए रोजाना हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है। इसके अलावा चंडीगढ़ और संजौली हेलीपोर्ट के बीच सप्ताह में तीन दिन—सोमवार, शुक्रवार और शनिवार—हेलीकॉप्टर उड़ानें संचालित की जाएंगी। इससे पहाड़ी इलाकों तक पहुंच आसान होने के साथ-साथ यात्रा समय में भी बड़ी कटौती होगी।
हेलीकॉप्टर किराया कितना देना होगा
हेलीकॉप्टर सेवाओं के किराये भी तय कर दिए गए हैं। संजौली से कुल्लू के बीच प्रति यात्री किराया 3500 रुपये रखा गया है। वहीं संजौली से रेकोंग पेयो का किराया 4000 रुपये तय किया गया है। अगर आप संजौली से चंडीगढ़ जाना चाहते हैं तो इसके लिए 3169 रुपये खर्च करने होंगे। सरकार का कहना है कि यह किराया आम यात्रियों और पर्यटकों को ध्यान में रखकर तय किया गया है।
जल्द शुरू होंगे और भी नए रूट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मौके पर कहा कि संजौली–रामपुर–रेकोंग पेयो और संजौली–मनाली (एसएएसई हेलीपैड) रूट पर भी जल्द हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन रूट्स के लिए मानक संचालन प्रक्रिया यानी SOP की मंजूरी के लिए प्रस्ताव पहले ही नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को भेजे जा चुके हैं और अनुमति मिलते ही सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
IGMC के पास होने से मेडिकल इमरजेंसी में मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री ने बताया कि संजौली हेलीपोर्ट, शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGMC) के बेहद नजदीक स्थित है, जिससे मेडिकल इमरजेंसी के समय यह हेलीपोर्ट काफी उपयोगी साबित होगा। संजौली, शिमला से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित एक उपनगरीय क्षेत्र है, जो सर्कुलर रोड और विक्ट्री टनल के जरिए शहर से जुड़ा हुआ है। इसके आगे कुफरी, नालदेहरा और नारकंडा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल भी स्थित हैं।
15.86 करोड़ की लागत से बना संजौली हेलीपोर्ट
संजौली हेलीपोर्ट का निर्माण करीब 15.86 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इसका उद्घाटन 12 जनवरी 2022 को हो चुका था, लेकिन DGCA से मंजूरी न मिलने के कारण अब तक यहां से उड़ान संचालन शुरू नहीं हो पाया था। अब सभी जरूरी अनुमतियां मिलने के बाद हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine