रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि गलवान घाटी संघर्ष और अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हालिया गतिरोध के दौरान भारतीय सैनिकों ने जो बहादुरी और साहस का प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है और इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) में अपने संबोधन में राजनाथ ने चीन के साथ सीमा विवाद से निपटने की सरकार की रणनीति पर ‘‘संदेह’’ करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा.

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे वह गलवान हो या तवांग, सशस्त्र बलों ने जिस तरह से बहादुरी और वीरता का प्रदर्शन किया, उसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है.’’ राजनाथ ने कहा, ‘‘हमने विपक्ष के किसी भी नेता की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाया, हमने केवल नीतियों के आधार पर बहस की है. राजनीति सच्चाई पर आधारित होनी चाहिए. लंबे समय तक झूठ के आधार पर राजनीति नहीं की जा सकती है.’’
यह भी पढ़ें: ‘हिजाब पहनें तो दिक्कत, बिकिनी पहनें तो दिक्कत…’, पठान फिल्म को लेकर BJP पर बरसीं नुसरत जहां
उन्होंने कहा, ‘‘समाज को सही रास्ते की ओर ले जाने की प्रक्रिया को ‘राजनीति’ कहा जाता है. हमेशा किसी की मंशा पर संदेह करना, इसका कारण मेरी समझ में नहीं आता.’’ राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत का कद काफी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अब भारत विश्व मंच पर एजेंडा सेट करने की दिशा में काम कर रहा है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine