देश को अपनी जड़े मजबूत कर रही कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है। भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में लॉकडाउन को आखिरी विकल्प मान रहे हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति भयावह होती जा रही है। इसी क्रम में देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गई है।

नए मामलों की संख्या ने तोड़ दिए पुराने रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 95 हजार 041 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,56,16,130 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2023 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,82,553 तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव पिता का अस्पताल में चल रहा इलाज, बेटे ने घर में कर ली आत्महत्या
बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 21,57,538 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,32,76,039 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 85।01 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 16 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 16 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 20 अप्रैल को 16,39,357 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 27,10,53,392 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine