अब नए अंदाज में नजर आएगी महिन्द्रा की ‘थार’, जानिये क्या है इसकी खूबी

नई मार्डर्न एसयूवी हुई लांच, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह भी इस मौके पर रहे मौजूद

लखनऊ। युवाओं की पहली पसंद और सबसे पसंदीदा जीप मानी जाने वाली थार अब नए अवतार में सामने आई है। एसयूवी की सारी खूबियां रखने वाली थार अब पहले से अधिक आकर्षक और दिलों को जीतने वाली है। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के अधिकृत डीलर नारायन ऑटोमोबाइल्स के शोरूम में महिन्द्रा की मार्डन एसयूवी  ‘थार’ को अब नये क्लासिक अवतार में लांच किया गया।

इसमें परफार्मेंस, आराम, सुविधा, तकनीकी व सुरक्षा की दृष्टि से एसयूवी की सारी खूबियां है। थार शहर की भीड़ भरी सड़कों पर भी उतने ही आरामदेह तरीके से चलता है जितना कि यह हमेशा से ऑफ-रोडिंग के लिए मशहूर जाना जाता है। इसकी यह सदाबहार खूबियां इसे और अधिक आधुनिक पसंदीदा एसयूवी बनाती है। जो लोग एक आइकॉनिक  व्हीकल की चाह रखते है, उनके लिए थार एक जबरदस्त एसयूवी है। थार को दो ट्रिम्स AX एवं LX में उपलब्ध कराया गया है। AX सीरिज की शुरूआती कीमत  9.80  व LX सीरिज की शुरूआती कीमत  12.49 है। 

मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर महिन्द्रा की ओर से रीजलन सेल्स मैनेजर संजय कुमार, दीपक गौर एवं नारायन ऑटोमोबाइल्स से राजीव नारायन, राघव नारायन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

थार की खूबियां

-नई BS-6 के अनुरूप इंजन विकल्प: 2.0 लीटर MStallion TGDi पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर M-Hawk डीजल इंजन।

-नई थार में 6स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमीशन: लो रेंज के साथ प्रमाणिक 4×4 ट्रांसमीशन।

-नई थार में कई तरह के टॉप के विकल्प है: कन्वर्टिबल टॉप, हार्ड टॉप एवं सॉफ्ट टॉप।

-नये सीटिंग विकल्प: 4 फ्रंट -फेसिंग सीट्स या 2+4 साइड फेसिंग सीट्स।

-नई तकनीकी खूबियां: ड्रिजल रेजिस्टेंट, 17.8 सेमी. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एडवेंचर स्टेटिक्स डिस्प्ले और कई फीचर्सं।

-आराम व सुविधा से जुड़ी नई खूबियां: स्पोर्टी फ्रंट सीट्स, रूफ – मांउटेड स्पीकर्स इत्यादि।

-नई सुरक्षा खूबियां: HBS + EBD, ड्युअल एयरबैग्स, रोल ओवर मिटिगेशन के साथ ESP, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल व अन्य विशेषताएं ।