बिहार में बना नया राजनितिक गठबंधन: इस नेता को चुना गया सीएम कंडीडेट

पटना। बिहार चुनाव में नित नए समीकरण देखने को मिल रहे है. इसी बीच बिहार में एक नया गठबन्धन तैयार हो गया है। ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट’ नाम से एक नया गठबंधन बना है मायावती से मिले समर्थन के बाद संगठन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी उनके समर्थन में आ गयी है। इनके अलावा समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट शामिल है।

बिहार में नए गठबन्धन के नेता बने उपेंद्र कुशवाहा

बिहार चुनाव में नए गठबन्धन में उपेंद्र कुशवाहा को अपना नेता घोषित किया है। कुशवाहा के नेतृत्व में यह गठबन्धन चुनाव लड़ेगा। गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा, असदुद्दीन ओवैसी, देवेंद्र यादव मौजूद थें। उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान घोषणा की कि फ्रंट के संयोजक देवेंद्र यादव होंगे और सभी दल एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे।