
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक योद्धा की तरह जी जान से जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री अपना हर मिनट कोविड 19 के खिलाफ जंग की प्लानिंग में खर्च कर कर रहे हैं। इसी कड़ी में नरेन्द्र मोदी ने आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए कोरोना के खिलाफ एक जन आन्दोलन की शुरुआत की है।
पीएम मोदी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा कि आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें..मास्क जरूर पहनें हाथ साफ करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ‘दो गज की दूरी’ रखें” #Unite2FightCorona
प्रधानमंत्री की इस बात का सर्पोट बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने भी किया है।
सलमान खान ने ट्वीट करके कहा, “भाइयों, बहनों और मित्रों। इस मुश्किल वक्त में, सिर्फ तीन चीजें कीजिए। 6 फुट की दूरी, मास्क पहनो और अपने हाथों को धोते और सैनिटाइज करते रहो। चलो पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन को लागू करें। कमॉन इंडिया जय हिंद।” सलमान ने अपनी बात के साथ #UniteToFightCorona हैश टैग दिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine