कंगना रनौत ने फिर किया ये बड़ा ऐलान

बॉलीवुड की मशहूर और बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मर्डर की थ्योरी खारिज होने के बाद कंगना सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। जिसके बाद कंगना ने ट्वीट कर अवार्ड वापसी का ऐलान किया है।

कंगना ने अपना पुराना इंटरव्यू ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘ये है मेरा इंटरव्यू अगर याददाश्त कमजोर हो तो फिर से देखें, अगर मैंने एक भी झूठा या गलत आरोप लगाया हो, तों मैं अपने सारे अवार्डस वापिस कर दूंगी, ये एक क्षत्रिय का वचन है, मैं राम भक्त हूँ, प्राण जाए पर वचन ना जाए, जय श्री राम।’

दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत के निधन को सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर कहा था। इसके साथ ही कंगना ने कहा था कि अगर उनका एक भी दावा झूठा निकला तो वह अपना पद्मश्री अवार्ड वापस कर देंगी। एम्स की रिपोर्ट में सुशांत का मर्डर होने की थ्योरी खारिज होने के बाद अब कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और अवार्ड वापसी के लिए भी कहा जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...