अपर्णा कुमार बनीं लखनऊ की नई संयुक्त पुलिस आयुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादला सूची में एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

फेरबदल के तहत लखनऊ कमिश्नरेट से अमित वर्मा को हटा दिया गया है, जबकि अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए आईपीएस अधिकारी किरन एस को लखनऊ रेंज का आईजी बनाया गया है। यहां देखें तबादलें की पूरी लिस्ट:-

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...