मुंबई: नए साल 2026 का स्वागत भले ही ईशा देओल ने विदेश में किया हो, लेकिन इस जश्न के बीच उनके दिल में अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की यादें ताजा हो उठीं। ईशा देओल ने न्यू ईयर पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट में उन्होंने अपनी भावनाओं को बेहद सादगी और प्यार के साथ बयां किया है।

आसमान की ओर इशारा कर पिता को किया याद
ईशा देओल ने अपने न्यू ईयर 2026 पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह आसमान की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में चांद के पास चमकते एक सितारे पर उन्होंने लिखा—‘Love You Papa’। इन तस्वीरों के जरिए ईशा ने अपने पिता धर्मेंद्र के प्रति अपना प्यार और यादों को जाहिर किया।
भावुक कैप्शन ने छुआ फैंस का दिल
तस्वीरों के साथ ईशा देओल ने लिखा, “स्टे ब्लेस्ड, हैप्पी, हेल्दी और स्ट्रॉन्ग… मजबूत रहें, स्वस्थ रहें और खुश रहें।” तस्वीर पर दिल वाला इमोजी भी बनाया गया है, जिसने पोस्ट को और ज्यादा इमोशनल बना दिया। ईशा की इस पोस्ट पर उनके चाचा बॉबी देओल ने भी हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। इसके बाद फैंस और सेलेब्स कमेंट बॉक्स में धर्मेंद्र को याद करते हुए देओल परिवार को शुभकामनाएं देने लगे।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ हुई रिलीज
1 जनवरी 2026 को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया है और धर्मेंद्र फिल्म में उनके पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में धर्मेंद्र के यंग वर्जन के लिए बॉबी देओल ने अपनी आवाज दी है। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भी कई सेलेब्स धर्मेंद्र को याद कर भावुक होते नजर आए। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ‘इक्कीस’ कैसा प्रदर्शन करती है।
‘इक्कीस’ से दो नए सितारों की एंट्री
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज से पहले ही अपनी कहानी और स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में रही। इस फिल्म के जरिए अगस्त्य नंदा के साथ-साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने भी हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। धर्मेंद्र के निधन के बाद यह फिल्म फैंस के लिए और भी ज्यादा भावनात्मक और खास बन गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine