पापांकुश एकादशी पर बांटे गए मास्क

लखनऊ। निरालानगर के प्राचीन शिव मंदिर में पापांकुशा एकादशी का व्रत-पूजन मंगलवार को किया गया। वहां भगवान विष्णु का पूजन-अर्चन कर समस्त पापों से मुक्ति की कामना भक्तों ने की। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए भी प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में आशीष अभिषेक के साथ मनीष कुमार, चन्द्रलता, पूनम, अभय, श्रेया, अलका बंसल, अक्षित बंसल ने भी पूजन-अर्चन किया। मंदिर प्रशासन की ओर से कोरोना संकटकाल के कारण लोगों को मास्क के प्रति जागरुक करने के लिए निशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया। मंदिर कमेटी की ओर से सेवादार राखी कनक आदि के माध्यम से जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचाया गया। वितरण निरालानगर, डालीगंज में किया गया। इस वृहद अभियान के तहत पांच हजार मास्क का वितरण शहर भर में किया जाएगा।