महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बस से बदतर होती जा रही है। इसके कारण महिलाएं अपने को पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सदैव मुखर रहने वाली राकांपा सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना की नेता एवं विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मौन हो गई हैं।

महिलाओं के साथ होती रही है आपराधिक घटनाएं
चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि पुणे जिले के बिबवे वाड़ी क्षेत्र में कबड्डी खेल रही महिला की मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इससे पहले भी राज्य में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं होती रही हैं। महिला अत्याचार का आरोप उद्धव ठाकरे के मंत्रियों पर भी लगा है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में महिलाओं पर हुए अत्याचार की एक-आध घटनाओं पर आवाज बुलंद करने वाली सांसद सुप्रिया सुले और विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे इस मामले में चुप हैं। चंद्रकांत पाटिल ने पुणे की घटना की जांच गंभीरता से कराने की मांग की है।
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है। अजीत पवार ने कहा कि जिस तरह से कबड्डी खिलाड़ी की हत्या की गई उससे लगता है कि आरोपित इंसान ही नहीं थे। मामले की गहन जांच कर आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने का निर्देश अजीत पवार ने पुणे पुलिस को दिया है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या के मामले में एनआईए चलाया चाबुक, चार गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि पुणे के बिबवे बाड़ी इलाके में मंगलवार को कबड्डी खेल रही महिला की हत्या कर दी गई। पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि इस मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हथियार भी जब्त कर लिया गया है। आयुक्त ने बताया कि यह हत्या एकतरफा प्रेम की वजह से की गई है और आरोपित कबड्डी खिलाड़ी महिला के घर में ही रहते थे। इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine