भाजपा के खिलाफ केजरीवाल ने गुजरातियों को बनाया हथियार, कर दिया बड़ी जंग का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इस बार होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लडेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को एक दिन के दौरे पर गुजरातहुंचे हैं।

बता दें कि यह दूसरा मौका है जब केजरीवाल गुजरात पहुंचे हैं। इससे पहले फरवरी में भी वह सूरत गए थे, जहां स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने BJP पर साधा जमकर निशाना

सीएम केजरीवाल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचकर सीधा आश्रम रोड पर बने आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले इसका उद्घाटन किया। इसके बाद वल्लभ सदन हवेली मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा दोनों ही पार्टियां गुजरात में अपनी-अपनी दुकानें चला रही हैं। जब-जब बीजेपी को जरुरत पड़ी है, कांग्रेस ने ही उसे माल सप्लाई किया है। दोनों पक्षों के बीच 27 साल की पुरानी दोस्ती है, जो निभाई जा रही है। और उसके चक्कर में जनता पिस रही है।

केजरीवाल ने आगे कहा आज कांग्रेस बीजेपी की जेब में है। गुजरात में किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। व्यापारी वर्ग डरा हुआ है। इसकी जिम्मेदार यही दोनों पार्टियां है। गुजरात का मॉडल आज खराब हालत में हैं और इसे हम सुधारेंगे।

यह भी पढ़ें: इजराइल के पीएम नेतन्याहू को लगा तगड़ा झटका, अचानक छीन गई सारी ताकतें

देश की आजादी में गुजरातियों का अहम है योगदान

सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश की आजादी में गुजरातियों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में सिर्फ गुजराती नेताओं का ही नहीं, बल्कि गुजराती लोगों का भी अहम योगदान है। देश के स्वतंत्र होने के बाद, सरदार ने 500 से अधिक राज्यों को एकजुट करके सही मायने में देश को एकजुट किया। भारत आज सरदार के योगदान के बिना संभव नहीं होता।