तृणमूल के खिलाफ शुभेंदु ने बनाया मास्टर प्लान, ममता सरकार पर करेंगे तगड़ा हमला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई सियासी हिंसा सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती बनती जा रही है। दरअसल, बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर जहां लगातार सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की जा रही हैं। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी भी इन मुद्दों को लेकर तृणमूल सरकार को घेरते नजर आ गए हैं। इसी क्रम में बीजेपी विधायकों ने तृणमूल सरकार पर बड़ा हमला करने की योजना बनाई है।

शुभेंदु अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल में चुनाव बाद लगातार हो रही हिंसा और कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर एक बार फिर बीजेपी के विधायकों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलकर शिकायत करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दी है।

यह भी पढ़ें: संकट के अंधेरे में घिरा सियासत का चिराग, राजनीतिक गलियारों में चमक उठा पारस

शुभेंदु अधिकारी ने बताया है कि शाम चार बजे भाजपा के विधायक राज्यपाल से मिलकर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट सौंपेंगे। शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विधायक राज्यपाल से मुलाकात होगी। वे राज्य की कानून-व्यवस्था और कोरोना वैक्सीन भ्रष्टाचार पर चर्चा करेंगे। आरोप है कि चुनाव के बाद भाजपा के 40 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बेघर हैं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दूसरे राज्यों में शरण लिए हुए हैं।