अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ के रिलीज होने से पहले महाराष्ट्र सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने व उद्योगों को मरने से बचाने का आग्रह किया है।
कंगना रनौत ने यह अपील करने के लिए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया है। उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र में कोरोना मामलों के बीच में महाराष्ट्र सरकार से महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने की अपील करती हूं और मरते हुए फिल्म उद्योग और थिएटर व्यवसाय को बचाने का अनुरोध करती हूं।”

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये लिखा
अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा। उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र में, रेस्तरां, होटल, कार्यालय, लोकल ट्रेन सब कुछ खुला है, लेकिन कोविड के कारण मूवी थिएटर बंद हैं। महाराष्ट्र सरकार के कोविड नियम के अनुसार कोरोना केवल मूवी थिएटरों में ही फैलता है।”
तमिलनाडु की दिवंगत CM पर आधारित है कंगना की आगामी फिल्म
कंगना की आगामी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है या फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और पूर्व अभिनेत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित बायोपिक है। कंगना की इस फ़िल्म का नाम ‘थलाइवी’ है। जो हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म में पूर्व मुख्यमंत्री के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही फिल्म में उनकी अभिनेत्री से राजनेता बनने की यात्रा को दर्शाया गया है। यह फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					