IPL 2020 : विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर बनाया ये रिकार्ड

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उतरते ही हासिल कर ली। हालांकि मैच में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली के खिलाफ 43 रन बनाने वाले कोहली इस मैच में 10 रन बनाते ही टी-20 में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय जबकि कुल सातवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत की ओर से 82 टी-20 में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो क्रिस गेल इस सूची में सबसे आगे हैं। गेल के नाम 404 मुकाबलों में 13296 रन हैं। उसके बाद कायरन पोलार्ड 10370 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं। पोलार्ड ने कुल 517 मैच खेले हैं। शोएब मलिक 9926, ब्रैंडन मैकलम 9922, डेविड वॉर्नर 9451 और आरोन फिंच 9148 रन बनाकर इस लिस्ट में इसके बाद जगह बनाते हैं।