IND vs PAK Asia Cup में भारत को लगा झटका, मैच में रोहित के बाद कोहली को किया बोल्ड, जाने कितना बना रन

एशिया कप के तीसरे मुकाबले में शनिवार (2 सितंबर) को पकिस्तान दे रहा है भारत को चुनौती। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ग्रुप-A में भारत का इस संस्करण में यह पहला मैच है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही। उसने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था। बता दे, रोहित शर्मा जो की भारत के कप्तान हैं उन्होंने ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।

IND vs PAK Asia Cup: रोहित शर्मा हुए क्लीन बोल्ड
बारिश के तुरंत बाद IND vs PAK के मैच में भारत को लगा बड़ा झटका लगा है। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने इनस्विंग गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया है। बता दे, यह ठीक वैसी ही गेंद थी जैसा उन्होंने साल 2021 के T-20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा को फेंकी थी और उन्हें आउट किया था। रोहित 22 गेंदों में केवल 11 रन बना पाए हैं। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 15 रन है।

IND vs PAK Asia Cup : भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका
भारत को सातवें ओवर में केवल 27 रन पर दूसरा झटका लगा है। शाहीन अफरीदी मैच में अपना दमदार प्रदर्शन कर रहे है। इस मैच में उनका कहर देखने को मिल रहा है। उन्होंने रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया है। वहीं, रोहित 22 गेंदों में 11 रन बना पाए थे। शाहीन ने लगातार दो ओवरों में भारत के दो मुख्य बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया है। 7 ओवर के बाद भारत ने अबतक दो विकेट गंवाकर 30 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

यह भी पढ़े : आदित्य एल-1: प्रो. दुर्गेश की दूरबीन से खुलेगा सूर्य का राज, IUCAA पुणे में बनाकर किया तैयार