माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है जिसमें सिर में तेज दर्द और भारीपन रहता है। कई बार माइग्रेन की वजह से लोगों को उल्टी, चक्कर आना, झुनझुनी लगना, शरीर का कोई हिस्सा सुन्न हो जाना और तेज आवाज व रौशनी में दिक्कत जैसी समस्याएं होने लगती है। हालांकि यह किसी भी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है लेकिन महिलाएं माइग्रेन की ज्यादा शिकार बनती हैं। इसके अलावा अगर माता या पिता में किसी को माइग्रेन की शिकायत रही है तो यह संभव है कि बच्चे भी इसकी चपेट में आ जाएं।
क्यों होता है माइग्रेन
आज तक किसी भी शोध में यह पक्की जानकारी नहीं मिली कि आखिर इसके होने की वजह क्या है। लेकिन यह किन वजहों से बढ़ता है यह बताया जा सकता है। ब्रेन में मौजूद कैमिकल सेरोटोनिन जब निश्चित लेवल से कम होने लगते हैं तब माइग्रेन ट्रिगर करता है। इसके अलावा, तेज रौशनी में ज्यादा देर तक रहना, अत्यधिक गर्मी, डीहाइड्रेशन, बोरोमेट्रिक प्रेशर में बदलाव, हार्मोनल चेंज, प्रेगनेंसी, महिलाओं में पीरिएड, अत्यधिक स्ट्रेस, तेज आवाज, सोने की कमी, अल्कोहल का सेवन, स्मोकिंग आदि इसकी वजह हो सकती है।
क्या है उपाय
अगर आप क्रोनिक माइग्रेन से ग्रस्त हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। हालांकि भोजन और लाइफ स्टाइल में बदलाव लाकर भी कुछ राहत पाया जा सकता है, साथ ही कुछ घरेलू उपायों (Home Remedies) को अपनाकर भी आप इसके दर्द से बच सकते हैं।
क्या हैं घरेलू उपाय
-जब भी माइग्रेन का दर्द उठे, बर्फ के चार क्यूब्स को रूमाल में लपेटकर इसे सिर पर रखें। करीब 15 मिनट तक ऐसा करें। इससे आपको सिरदर्द में काफी आराम महसूस होगा।
-रोज सुबह खाली पेट छोटा सा गुड़ का टुकड़ा मुंह में रखें और ठंडे दूध के साथ इसे पी जाएंं। रोज सुबह इसके सेवन से माइग्रेन के दर्द में काफी आराम मिलता है।
-अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा दांतों के बीच दबा लें और उसे चूसते रहें। माइग्रेन के दर्द को कम करने में मदद करेगा।
-दालचीनी को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को माथे पर करीब आधे घंटे तक लगाकर रखें। दर्द से राहत मिलेगी ।
-लौंग के पाउडर में नमक मिलाकर इसे दूध के साथ पी लें।
यह भी पढ़ें: जदयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश के सामने रखा था इस्तीफा देने का प्रस्ताव
-तेज रोशनी से भी माइग्रेन का दर्द होता है। ऐसे में माइग्रेन की समस्या होने पर तेज रोशनी से जितना हो सके, बचना चाहिए।
-शोर शराबे से दूर शांत कमरे में सोएं। पूरी और अच्छी नींद लेने पर माइग्रेन की समस्या में आराम मिलता है।