बाथम वैश्य समाज् लखनऊ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया निराला नगर स्थित माधव सभागार मे बाथम समाज के अनूप गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री, सदस्य विधान परिषद) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन आरम्भ हुआ कमेटी की महिलाओं द्वारा गणेश वंदना कर शुभारंभ हुआ

संरक्षक हरशरण लाल गुप्ता ने समाज के उत्थान हेतु कार्य करते रहने की बात कही बाथम समाज की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा अनेको प्रस्तुतिया की गयी।
महामंत्री मनीष गुप्ता ने बताया की मुख्य रूप से फूलों की होली,राधा कृष्ण की रासलीला,प्रतिभासाली बच्चों का सम्मान, सवाल जवाब प्रतियोगिता, महिलाओं का सम्मान, गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता, लकी ड्रा के उपरांत भोजन की सुंदर व्यवस्था की गयी।
यह भी पढ़ें: हनुमत सेवा समिति ने राजभवन परिसर में पूर्व राज्यपाल राम नाईक से की भेंट
आयोजन में मुख्य संरक्षक लाल गुप्ता चेयरमैन सहकारी बैंक, लखनऊ महामंत्री मनीष गुप्ता , सुभाष गुप्ता, अजय , संजय, राजेंदर ,प्रशांत ,पीयूष , अनूप, रामू ,प्रशांत, प्रियंक, विजय,शिशिर, विकास ,शैलेंद्र महिला अध्यक्ष रानी गुप्ता, महामंत्री शिवा गुप्ता, रूपाली गुप्ता, रजनी,पिंकी गुप्ता , सखी सोसायटी अध्यक्ष लता गुप्ता ,आरती, गुप्ता नैना, पूजा गुप्ता,नीलम गुप्ता सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine