हरदोई : पानी भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत, CM योगी ने शोक व्यक्त किया

हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र में स्थित मैकपुर गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है, जिससे चार मासूम बच्चों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक, इन बच्चों में से दो किशोर अजमत (11 वर्ष) और सद्दाम (14 वर्ष) थे, जो गांव के शौकीन अली के पुत्र थे, और दूसरी दो मासूम बच्चियों के नाम खुशनुमा (12 वर्ष) और मुस्तकीम (10 वर्ष) थे।

जानकारी के अनुसार, ये बच्चे सड़क के किनारे खेल रहे थे, उसी दौरान एक पानी भरे हुए गड्ढे में बच्चे गिर गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पश्चात, चारों बच्चों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही हरदोई पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उचित अब इस घटना की जांच प्रक्रिया को पूरा कर रही है।

आपको बता दे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद हरदोई घटना में शोक व्यक्त कर परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इन मासूम बच्चों के दिवंगत परिजनों के लिए अनुमानित राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबोधित किया कि ऐसे दुखद घटना ने पूरे राज्य को आहत किया है और सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट : मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ घटना पर चीफ जस्टिस का फूटा गुस्सा, बोले- सरकार एक्शन ले, वर्ना हम आगे आएंगे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...