सामाजिक सौहार्द का संदेश: ट्रांसगोमती जनकल्याण महासमिति का तहरी भोज व परिचर्चा

लखनऊ। ऋतु परिवर्तन के इस सर्दी-गर्मी के दौर में सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य से ट्रांसगोमती जनकल्याण महासमिति ने गोमती नगर में भव्य भेंट-परिचर्चा एवं तहरी भोज का आयोजन किया। स्वादिष्ट तहरी और आत्मीय संवाद के इस अनोखे संगम में राजनीतिक हस्तियां, पत्रकार, समाजसेवी और स्थानीय पार्षद सपरिवार शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य ट्रांसगोमती क्षेत्र के नागरिकों के बीच आपसी प्रेम, सहयोग और एकता को बढ़ावा देना रहा।

जीवन प्लाजा, विराम खंड-5, गोमती नगर स्थित आयोजन स्थल पर रविवार दोपहर एक बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ। समिति के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अभिनव नाथ त्रिपाठी ने कहा कि ऋतु परिवर्तन के समय स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक संबंधों की मजबूती भी जरूरी है। यह भोज केवल स्वाद का नहीं, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान का मंच है। ट्रांसगोमती क्षेत्र के समग्र विकास के लिए समिति निरंतर प्रयासरत है।

महामंत्री प्रवीण श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष अनूप मिश्रा ने बताया कि सड़क सुधार, जल निकासी और सामुदायिक विकास जैसे मुद्दों पर समिति ने कई प्रस्ताव पारित किए हैं। यह आयोजन हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

कार्यक्रम में एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, विधायक योगेश शुक्ला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, विधायक ओपी श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार सिंह, पद्माकर पाण्डेय, आशीष मौर्य, पार्षद अरुण कुमार राय, शैलेंद्र वर्मा, राम कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...