बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में नीरज हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पति से छुटकारा पाने और प्रेमी के साथ नई जिंदगी बसाने की चाह में पत्नी ने ऐसी साजिश रची, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

प्रेम प्रसंग में रची गई खून की साजिश
पुलिस के मुताबिक, नीरज की पत्नी दिव्या ने अपने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। दिव्या ने पहले प्रेमी और पति के बीच जानबूझकर नजदीकियां बढ़वाईं, ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद सुनियोजित तरीके से नीरज को शराब पार्टी के बहाने बुलाने की योजना बनाई गई।
शराब पार्टी बनी मौत का जाल
आरोप है कि प्रेमी पिंटू ने नीरज को जमकर शराब पिलाई। जब नीरज पूरी तरह नशे में बेसुध हो गया, तब उसे दिल्ली से खुर्जा क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में सड़क किनारे खाली प्लॉट पर ले जाया गया। वहां ईंटों से कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
17 साल की शादी, दो बच्चों की मां निकली हत्यारिन
जानकारी के अनुसार, दिव्या की शादी नीरज से करीब 17 साल पहले हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। कुछ समय पहले पति-पत्नी दिल्ली में साथ रह रहे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए दिव्या की दोस्ती एटा निवासी पिंटू से हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। इसी रिश्ते ने नीरज की मौत की पटकथा लिख दी।
8 जनवरी को दिया गया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि 8 जनवरी को शराब पार्टी के बहाने नीरज को खुर्जा बुलाया गया और पहले से तय साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई। शुरुआती तौर पर मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर कई अहम सुराग हाथ लगे।
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
लगातार पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने दिव्या और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी का बयान
बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि नीरज हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया गया है। मृतक की पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी पिंटू ने मिलकर हत्या की थी। मामले से जुड़े सभी सबूत जुटा लिए गए हैं और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली इस घटना ने समाज को गहरे झटके में डाल दिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine