मुंबई। अपनी मां महिमा की तरह बेहद खूसूरत, इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी महिमा चौधरी की बेटी अरियाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। फिल्म मेकर सुभाष घई की खोज महिमा चौधरी हाल ही में एक्टर संजय मिश्रा के अपोजिट फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (2025) में नजर आईं थीं। इससे पहले वो खुशी कपूर की ऑनस्क्रीन मां के रोल में फिल्म ‘नादानियां’ (2025) में दिखी थीं।

अरियाना को फिल्म ‘नादानियां’ (2025) के प्रीमियर पर पहली बार स्पॉट किया गया था। उसके बाद से वो अचानक अपनी स्टाइल और खूबसूरती को लेकर खबरों में आ गई थीं।
हालांकि अरियाना अपनी खूबसूरती की बदौलत इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर पहले से ही काफी फेमस है। सोशल मीडिया पर उनकी पिक्स और वीडियोज वायरल रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनका पंजाबी गाने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था। लेकिन सही अर्थो में फिल्म ‘नादानियां’ (2025) के प्रीमियर की बदौलत उन्हैं पहली बार जबर्दस्त स्पॉटलाइट मिली।
अब फैंस अरियाना को फिल्मों में देखना चाहते हैं। महिमा चौधरी भी इस अवसर का भरपूर लाभ उठा लेना चाहती हैं। इसी वजह से हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के लिए बातचीत के दौरान अपनी बेटी अरियाना के के बॉलीवुड को लेकर भी रिएक्ट किया।
उस दौरान महिमा ने कहा, ‘ उन्हें अभी बेटी को इंडस्ट्री में लाने की जल्दी में नहीं हैं पर वह अपनी बेटी को भी अपनी हिस्ट्री का हिस्सा बनाना चाहती हैं। अगर अरियाना एक्टिंग में आना चाहेगी तो वो उसका पूरा सपोर्ट करेंगी। मिली जानकारी के अनुसार अरियाना ने फिल्मों में डेब्यू के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine