निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा की जी स्टूडियोज द्वारा बनाई गई फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज करने की तैयारी में है। यह फिल्म साउथ सिनेमा के स्टाइल को ध्यान में रखकर हिंदी भाषा में बनाई गई है। इन दिनों हिंदी फिल्में भी डब होकर पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो रही हैं। हालांकि, अनिल शर्मा के इस फैसले ने काफी चर्चा का विषय बना है। उन्होंने कहा है कि हिंदी फिल्मों को साउथ की भाषाओं में डब होकर हिट होने में कठिनाईयाँ होती हैं।
अनिल शर्मा ने कहा, “शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को हिंदी के साथ-साथ साउथ भाषाओं में भी डब होकर पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया गया था, लेकिन उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ सवा करोड़ रुपये हुआ। जबकि फिल्म के रिलीज करने में काफी खर्च लग गया। इससे ज्यादा कारोबार तो हमारी फिल्में रिलीज करने में खर्च करती हैं। लेकिन मैं फिल्म ‘गदर 2’ को हिंदी के अलावा किसी भी भाषाओं में डब करके रिलीज करने का नहीं सोच रहा हूँ ।”
यह भी पढ़े : मनोज कुमार: पीएम के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई ‘उपकार’, मुंबई जाते हुए ट्रेन में ही लिख डाली थी पूरी कहानी
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने साउथ में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ सवा करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने हिंदी, तेलुगू, और तमिल में अलग-अलग भाषाओं में 543.09 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसमें से हिंदी में 524.53 करोड़ रुपये, तेलुगू में 12.76 करोड़ रुपये और तमिल में 5.8 करोड़ रुपये थे।
अनिल शर्मा ने इससे संबंधित कहा, “लॉकडाउन के दौरान गोल्डमाइंस फिल्म्स ने साउथ की डब फिल्में टीवी पर खूब चलाई और दर्शकों को वहां की फिल्में खूब पसंद आईं। वहां की फिल्में अधिकतर मासिक आधारित रहती हैं, जिससे दर्शक उन्हें आसानी से समझ सकते हैं। इसलिए, जब वहां की फिल्में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होती हैं, तो दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। हमारी फिल्मों को डब करके साउथ में रिलीज नहीं किया गया है, इसलिए उन्हें वहां पसंद नहीं किया गया है। यदि कोविड के दौरान ऐसा होता, तो हमारी फिल्में भी वहां चर्चित होती।”
बता दे, ‘गदर 2’ के ट्रेलर के रिलीज के साथ-साथ उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा की है। फिल्म के कलाकार में अभिनेता सनी देओल, और अनुष्का शर्मा शामिल हैं। फिल्म की नारीचित्रीकरण का काम भी बड़े ध्यान से किया गया है और उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को एक नए अनोखे अनुभव के साथ प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़े : 31 जुलाई को धमाका करेगा Jio, लॉन्च होने जा रहा सबसे सस्ता लैपटॉप, यहां जानें इसके सभी फीचर्स