आज, 24 जुलाई भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्माता, और निर्देशक मनोज कुमार का 86वां जन्मदिन है। मनोज कुमार, जिनका जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था, हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए बहुत प्रसिद्ध हुए हैं, खासकर देशभक्ति भावना से भरी फिल्मों के लिए। इसीलिए, उन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है।
आपको बता दे, साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘शहीद’ में मनोज कुमार ने मशहूर क्रांतिकारी भगत सिंह का किरदार निभाया था। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म के देखने के बाद, तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार से लंबी बातचीत की, और उन्हें अपने नारे ‘जय जवान जय किसान’ पर फिल्म बनाने का सुझाव दिया।
यह भी पढ़े : बिग बॉस ओटीटी 2: इस हफ्ते आने वाला है नया ट्विस्ट, जाने – कौन से दो कंस्टेस्टेन्ट बिगबॉस से होंगे बेघर ?
साल 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय, इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री शास्त्री ने अपने नारे ‘जय जवान जय किसान’ को लोगों के सामने प्रस्तुत किया था। इस नारे के प्रभाव से प्रेरित होकर मनोज कुमार ने जल्द ही फिल्म ‘उपकार’ को निर्माण करने का निर्णय लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई जाने के दौरान ट्रेन में ही मनोज कुमार ने इस कहानी को लिख डाला था।
मनोज कुमार ने ‘उपकार’ में स्वयं भी मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसने लोगों के दिलों में ताक़तवर प्रभाव छोड़ा था। फिल्म ‘उपकार’ ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक खास स्थान बना लिया था और इससे मनोज कुमार की अभिनय कला को नई पहचान मिली। आपको बता दे, मनोज कुमार का जीवन और योगदान भारतीय सिनेमा में एक अद्भुत कहानी है, जो हमें सिनेमा की शक्ति और राष्ट्रीय भावना को समझाती है। उनकी पुरानी फिल्में आज भी हमारे दिलों में ज़िंदा हैं और उनके जन्मदिन पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
यह भी पढ़े : रेखा के लिव-इन रिलेशनशिप पर आए तमाम सवालों का खुलासा, लेखक यासिर उस्मान ने दिया जवाब