जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सेना-आतंकियों की भीषण मुठभेड़, 8 जवान घायल, ऑपरेशन त्राशी-I जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार (19 जनवरी) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई। ऊपरी जंगली इलाके सोनार में हुई इस मुठभेड़ में सेना के 8 जवान घायल हो गए हैं। सेना की व्हाइट नाइट कोर की अगुवाई में चल रहा आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन त्राशी-I अभी भी जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सामने आए आतंकी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े हो सकते हैं।

ऊपरी जंगली इलाके सोनार में कई घंटे चली फायरिंग

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, किश्तवाड़ के दूरदराज और घने जंगलों वाले इलाके सोनार में रविवार दोपहर करीब 12 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों ओर से कई घंटों तक भारी गोलीबारी होती रही। बाद में फायरिंग थमी, लेकिन इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया। मुठभेड़ के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है।

ग्रेनेड हमले में घायल हुए जवान

अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जवानों ने आतंकियों को लगभग घेर लिया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक दिया, जिससे कई जवान घायल हो गए। घायलों में से 3 जवानों को गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि अन्य का स्थानीय सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ड्रोन, स्निफर डॉग्स से इलाके की कड़ी निगरानी

ऑपरेशन त्राशी-I में सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF भी शामिल हैं। पूरे इलाके में जमीन के साथ-साथ ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा स्निफर डॉग्स की मदद से जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। मुठभेड़ के बाद इलाके से गुजरने वाले वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है।

20 दिनों में तीसरी मुठभेड़, बढ़ी सुरक्षा चिंता

यह साल 2026 में जम्मू-कश्मीर की तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र के कहोग और नजोटे जंगलों में 7 और 13 जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं, पिछले साल 15 दिसंबर को उधमपुर जिले के मजालता इलाके के सोन गांव में हुई मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने घाटी में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

ऑपरेशन जारी, इलाके में अलर्ट

सेना ने स्पष्ट किया है कि जब तक पूरे इलाके को पूरी तरह से सैनिटाइज नहीं कर लिया जाता, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा। स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और सुरक्षा बलों का सहयोग करने की अपील की गई है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...