भारत में कोरोना ने फिर लगाई छलांग, 24 घंटे में मिले 25 हजार के ​करीब मरीज

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। आज फिर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैंं। देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,879 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 767296 हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,67,296 हो गए हैं। इस समय 2,69,789 ऐक्टिव केस हैं और अब तक 4,76,378 लोग ठीक हो चुके हैं। इस अवधि में 487 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,129 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि देश में प्रति दस लाख आबादी कोरोना संक्रमण के मामले भी काफी कम हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार प्रति दस लाख आबादी भारत में कोरोना संक्रमण के 505.37 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत 1,453.25 है। प्रति दस लाख आबादी कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक चिली में 15,459.8 है। दूसरे स्थान पर पेरू है, जहां प्रति दस लाख आबादी 9,070.8 कोरोना संक्रमित हैं।

केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उसके प्रबंधन में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किये गये सम्मिलित प्रयास सफल हो रहे हैं। इसके कारण देश में सक्रिय मामलों और कोरोना संक्रमितों के रोगमुक्त होने फासला लगातार बढ़ रहा है।

कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए देशभर में लैब की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है। देश में फिलहाल 1,115 लैब हैं जो कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच कर रह हैं। इन सभी लैब ने मिलकर अब तक एक करोड़ से भी अधिक नमूनों की जांच की है।