लखनऊ। लखनऊ के परिवर्तन चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता किसान बिल को लेकर आज यह प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। विपक्ष किसान बिल को बड़ा मुद्दा मान रहा है, संसद में बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार हमलावर है।

राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पुरजोर प्रदर्शन देखने को मिला। सैकंडो की तादाद में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे। पुलिस से काफ़ी नोकझोंक होने के बाद बाद पुरुषों के साथ साथ महिलाओं को हिरासत में लेकर इको पार्क भेजा दिया गया । कांग्रेस के बड़े नेता हाउस अरेस्ट किए गए। प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine