उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअल किया। प्रदेश के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल एवं महापौर मृदुला जायसवाल की मौजूदगी में कमिश्नरी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद शहरियों को रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, शहीद उद्यान पार्क, सारनाथ संग्राहलय, चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस अड्डा, कचहरी, अंबेडकर चौराहा व गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग सहित 7 स्थानों पर फ्री वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। नगरवासी मोबाइल नंबर एवं वन टाइम पासवर्ड (ओ0टी0पी0) के माध्यम से लॉग-इन कर 30 मिनट तक निशुल्क वाई-फाई का लाभ ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने नगर के 6 पार्कों एवं 1 कुंड का पुनर्विकास एवं सौंदयीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया।
बताते चलें कि भारत सरकार फास्टर अडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक वेहिकल्स-ll (एफएएमई-ll) परियोजना अंतर्गत बढ़ते प्रदूषण को कम किये जाने के लिए नगर विकास विभाग, उप्र द्वारा 14 शहरों में 700 वातानुकूलित ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में वाराणसी में 50 बसों का संचालन किया जा रहा है। वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत नगर में ई-बसों के संचालन के लिए वाराणसी जनपद के राजातालाब तहसील में ग्राम- गौरमधुकरशाहपुर, मिर्जामुराद में ई-बस चार्जिग स्टेशन का निर्माण कराया गया है।
केन्द्रीय योजनाओं का ऋण समय सीमा में उपलब्ध कराएं उत्तराखंड के बैंक: मंत्री डॉ.भागवत
नवनिर्मित ई-बस चार्जिंग स्टेशन मैं 160 की.वा.ए. के 2 सब स्टेशन बनाये गए है। जिसमें एक बार में कुल 30 ई-बसें चार्ज हो सकेंगी। औसतन एक ई-बस को चार्ज होने में 60-90 मिनट का समय लगेगा, जिसके उपरान्त ई-बस 120 किमी का सफर तय कर पाएंगी। चार्जिंग स्टेशन में मेंटेनेन्स शेड, सब स्टेशन भवन, चार्जिग प्वाईट का निर्माण, शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल, गार्ड रूम, मीटर एवं पम्प रूम के साथ ही रेनवॉटर हारवेस्टिंग की व्यवस्था दी गई है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा जया सिंह भी मौजूद रही।