उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में मुसलमानों को खत्म करने की बात की जाती है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं होती : ओवैसी

उत्तरखंड में धर्म संसद में मुसलमानों को खत्म करने की बात की जाती हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर में धर्म संसद लगती है तो वहां भी मुसलमानों को खत्म करने की बात की जाती है। उत्तराखंड में भाजपा की और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। दोनों ही प्रदेशों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो रही हैं। इसका अर्थ बिल्कुल साफ हैं। यह बातें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कुंदरकी विधानसभा के डिंगरपुर में आयोजित हुई जनसभा में कहीं।

मंगलवार को कुंदरकी विधानसभा के डींगरपुर में एआईएमआईएम द्वारा आयोजित जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह कहते हुए अपने भाषण की शुरुआत की कि ‘मैं भारत का मुसलमान हूं.. मैं चाहता हूं मुझे इज्जत मिले…. मैं तुमसे कह रहा हूं… तुम मेरी बात को समझ जाओगे भारत में हमें सम्मान मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि उप्र के पिछले विधानसभा चुनाव में हम मजबूत नहीं थे। आपने पहले वोट दिया आपका शुक्रिय। अब हम मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के लोग कहते हैं कि ओवैसी भड़काऊ भाषण देता हैं लेकिन मैं जिन्दा हूं और जिंदा होने का सबूत देता हूं। मैं जालिम को जालिम कहूंगा। संविधान को बचाना भड़काऊ भाषण है तो मैं भाषण दूंगा।

केन्द्रीय योजनाओं का ऋण समय सीमा में उपलब्ध कराएं उत्तराखंड के बैंक: मंत्री डॉ.भागवत

ओवैसी ने आगे कहा कि मुसलमानों के लिए खुलेआम बोला जाता हैं, इन्हें खत्म कर इन्हें दो मिटा दो। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने तीन तलाक पर कहा था कि मुस्लिम महिलाएं हमारी बहनें। यह सब दिखावा है। भाजपा की आईटी सेल वाले मेरी वीडियो निकालते है और फिर कहते हैं कि ओवैसी ने यह कहा…ओवैसी ने वो कहा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कोई योगी बाबा या अमित शाह या मोदी के बारे में कुछ लिख दें तो पुलिस पकड़ कर उन्हें जेल में डाल देगी। लेकिन मुस्लमानों के लिए कोई कुछ कह दे तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं। मोदी, शाह और योगी की तो इज्जत हैं, उनका सम्मान हैं मगर हमारी भी तो इज्जत हैं हमारा सम्मान हैं।